Important Link
Weather Forecast
छात्रवृत्ति के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश :
महाविद्यालय द्वारा समय समय पर जारी दिशा-निर्देश के अनुरूप छात्रवृत्ति प्रदान करता है, जिसे प्राप्त करने सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश निम्नवत है :-
1. प्रवेश प्राप्त करने के उपरान्त कार्यालय से छात्रवृत्ति फार्म प्राप्त कर लें |
2. छात्रवृत्ति फार्म के साथ जाति प्रमाण पत्र एवं आय प्रमाण संलग्न करे जो कम से कम तहसीलदार द्वारा प्रमाणित हो |
3. छात्रवृत्ति फार्म की समस्त प्रविष्ठियाँ पूरित हो |
4. छात्रवृत्ति फार्म महाविद्यालय कार्यालय में ३१ अगस्त तक अथवा कार्यालयी सूचना तिथि तक अवश्य जमा हो जाना चाहिए |
5. छात्रवृत्ति का विवरण शासन द्वारा तक दिशा निर्देश के अधीन किया जाता है |
6. महाविद्यालय द्वारा निर्धारित तिथि तक सम्बंधित छात्र/छात्रा द्वारा छात्रवृत्ति प्राप्त न करने की दशा में छात्रवृत्ति शासन को वापस कर दी जायेगी |
अति महत्वपूर्ण निर्देश:
महाविद्यालय आपका अपना है | इस विद्यालय की गरिमा , परम्पराए एवं मान्यताए है | इनकी रक्षा करना, पालन करना, आपका परम कर्तव्य ही नहीं , धर्म भी है | सदाचरण एवं सद्व्यहार से महाविद्यालय में सौहार्द का ऐसा वातावरण बनाये, जिससे आपके प्राचार्य, शिक्षक एवं शिक्षनेत्तर कर्मियों से सहयोग एवं मार्ग दर्शन मिलता रहे | महाविद्यालय के भवन एवं सम्पत्ति को अपने कल्याण हेतु स्वीकार करते हुए इसकी रक्षा एवं विकास का संकल्प ले |
कार्यालय द्वारा प्रसारित सूचना में कोई परिवर्तन संभव नहीं है | प्राचार्य एवं अनुशासन समिति के तत्कालीन निर्णयानुसार महाविद्यालय की नियमावलियो में सशोधन हो सकता है, जिसकी सूचना निर्दिष्ट समय पर प्रसारित की जायेगी |